चंडीगढ़ में घरों में चोरी करने वाले एक चोर सहित चोरी का सामान खरीदने वाले 2 आरोपियों को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी के गहने, तीन लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, घड़ी, नकदी और जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों को डीएसपी धीरज की निगरानी में क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश के खिलाफ पुलिस स्टेशन 11 में 2 और थाना-26 में एक केस दर्ज है। इसके अलावा रोहित के खिलाफ थाना सारंगपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज हैं। जबकि आरोपी लल्लू का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मुख्य आरोपी राजेश उर्फ कांचा नशे का आदी है और अपनी लत के लिए घरों में चोरी करता है। फिर चोरी का सामान अपने जानने वालों रोहित और लल्लू को बेच देता था, जो उसे नकद पैसे देते थे और सामान अपने पास रख लेते थे। धनास में की थी चोरी थाना सारंगपुर में 2 जुलाई 2025 को एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता राधा पत्नी मनोज, निवासी मकान नंबर 225/B, स्मॉल फ्लैट, धनास ने बताया कि उसके घर से 3 मोबाइल फोन (Vivo V30E सिल्क ब्लू, Oppo F17 नेवी ब्लू और एक अन्य Oppo ब्लू कलर), गहनों से भरा बैग जिसमें 08 जोड़ी चांदी की बिछुए, 02 सोने की मंगलसूत्र, 03 जोड़ी सोने की बालियां, 01 सोने का टीका, 01 सोने का ॐ लॉकेट, 04 सोने की नथ, 01 सोने की अंगूठी, 06 जोड़ी चांदी की पायल, 01 चांदी का कमरबंद, 02 चांदी के कड़े, 08 चांदी की अंगूठियां, 01 चांदी की चेन, 01 टाइटन घड़ी, ₹20,000 नकद, 02 पेन ड्राइव, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम कार्ड चोरी हो गए थे। लोकेशन ट्रेस होते ही दबोचा आरोपी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी धनास के आसपास देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में छापेमारी शुरू कर दी। उसी दौरान पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया, जो स्मॉल फ्लैट, धनास में रहता है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 2 मोबाइल फोन और एक जोड़ी पायल बरामद हुई। पुलिस ने जब आरोपी राजेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह घरों में चोरी करता है और चोरी का सामान आगे बेचता है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए घरों में चोरी करता है। वह चोरी का सामान इलाके में रहने वाले अपने जानने वालों को बेच देता था। चोरी का सामान खरीदने वाले गिरफ्तार राजेश की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले रोहित (निवासी स्मॉल फ्लैट, धनास) और लल्लू (निवासी ग्राउंड फ्लोर, स्मॉल फ्लैट, धनास) को गिरफ्तार किया गया। इनसे पुलिस ने 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, सोने की बालियां, टीका, टॉप्स, ॐ मार्का लॉकेट, सोने की नथें, टाइटन घड़ी, चांदी के कड़े, पायल, हाथ के गहने, कमरबंद और 16 बिछुए बरामद किए।
चंडीगढ़ घरों में चोरी करने वाला चोर समेत 3 गिरफ्तार:सोना-चांदी गहने, लैपटॉप और मोबाइल बरामद, नशे की लत पूरी करने के लिए करता चोरी
5