चंडीगढ़ में रविवार से एक बार फिर चंडीगढ़ समेत पूरे रीजन में मानसून एक्टिव होने जा रहा है। जिसके चलते रविवार सुबह से आसमान में बादल और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने 6 और 7 जुलाई को चंडीगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले दो दिन यानी रविवार और सोमवार को मौसम बिगड़ा रहेगा और कई इलाकों में 7 से 12 सेंटीमीटर या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को अगले कुछ दिनों तक सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर जलभराव वाले क्षेत्रों और ट्रैफिक रूट्स पर। मौसम केंद्र के निदेशक सुरिंदर पॉल ने बताया कि मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज हो रही है। बीते दिनों थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब 9 जुलाई तक फिर से लगातार बारिश के आसार बन गए हैं। शनिवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। सीजनल बारिश 316.8 मिमी तक पहुंची शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में शहर में 23.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं एक जून से अब तक कुल सीजनल मानसून बारिश 316.8 मिमी दर्ज हो चुकी है। मनीमाजरा और पंचकूला सहित चंडीगढ़ के कुछ क्षेत्रों में शनिवार को भी बारिश हुई। अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
चंडीगढ़ में बूंदाबांदी शुरू 9 जुलाई तक भारी बारिश:मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, अब तक सीजन में 316.8 मिमी बारिश दर्ज
5