छत्तीसगढ़ के सुकमा में 18 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 11 पर था 39 लाख रुपये का इनाम

by Carbonmedia
()

Chhattisgarh Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 18 नक्सलियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले 11 नक्सलियों पर कुल 39 लाख रुपये का इनाम घोषित था.


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’ से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों की अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और उनके शोषण से तंग आकर एक महिला समेत 18 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.


दो नक्सलियों पर 8-8 लाख का इनाम


अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से PLGA बटालियन नंबर एक के सदस्य मड़कम आयता (25) और भास्कर उर्फ भोगाम (26) पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. वहीं, नक्सली सदस्य मड़कम देवे (25) और लक्ष्मण (28) पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले हेमला मंगलू (33), कुंजाम भीमा (36), मड़कम भीमा (25), मुचाकी मंगा (39), कोरसा संतोष (25) और तेलाम माड़ा (35) पर 2-2 लाख रुपये तथा डोडी मंगलू (51) पर एक लाख रुपये का इनाम था.


अधिकारियों ने क्या कहा?
अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार के नक्सल सदस्य मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत यह सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल सदस्य मुक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत को विकास कार्य के लिए एक करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025’ के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. 


बता दें, इससे पहले छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार (21 मई) को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी बसव राजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया. 


छत्तीसगढ़ में नक्सिलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सरकार का मकसद मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करना है. सरकार लगातार नक्सलियों से सरेंडर करने के लिए अपील कर रही है. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment