Bihar News: बेऊर जेल में बंद बाहुबली नेता अनंत सिंह के लिए राहत की खबर है. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को एक मामले में जमानत मिल गई है. बेल मिलने के बाद भी अनंत सिंह को जेल में रहना होगा. पचमहला मामले में जमानत अनंत सिंह के लिए राहत की खबर है. अनंत सिंह पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप था. पचमहला मामले में पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई थी. सुनवाई के बाद अदालत ने अनंत सिंह को राहत दी.
बेल मिलने के बाद भी अनंत सिंह की रिहाई नहीं होगी. अभी पूर्व विधायक को जेल में ही रहना होगा. दरअसल, मोकामा फायरिंग मामले में अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का नया ठिकाना बेऊर जेल बना था. सोनू मोनू गैंग से भिड़ंत के बाद अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई थी. गोलीबारी की घटना के बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था. मोकामा गोलीकांड मामले में एमपी एमएलए कोर्ट से अनंत सिंह को राहत नहीं मिली थी.
बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह को मिली राहत
सेशन कोर्ट ने भी जमानत देने से इंकार कर दिया था. बता दें कि कुछ दिन पहले अनंत सिंह शादी समारोह के लिए एक दिन की पैरोल पर बाहर आए थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. पचमहला मामले में मिली जमानत पर अनंत सिंह के वकील का बयान आया है.
क्या मोकामा फायरिंग मामले में मिलेगी बेल?
उन्होंने साफ किया कि कई और मामले अनंत सिंह पर दर्ज हैं. उन मामलों के लिए भी जमानत अर्जी जल्द फाइल की जाएगी. फिलहाल मोकामा फायरिंग मामले में जमानत मिलने पर अनंत सिंह के बेऊर जेल से बाहर आने की उम्मीद जताई जा रही है. 22 जनवरी को नौरंगा गांव में अनंत समर्थकों और सोनू मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी.
ये भी पढ़ें- नालंदा में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश का शक, जांच में जुटी पुलिस