जाकिर नाइक का ‘शागिर्द’, बम बनाने में एक्सपर्ट… पुलिस के हत्थे चढ़ा ये खतरनाक आतंकी

by Carbonmedia
()

Terrorist arrested in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार (5 जुलाई, 2025) को तमिलनाडु में गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकवादियों में से एक के पकड़े जाने को बड़ी सफलता करार दिया है. आंध्र पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किया गया आतंकवादी बम बनाने में माहिर है.
आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर कुरनूल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) कोया प्रवीण ने कहा कि अबूबकर सिद्दीकी उन लोगों को बम बनाना सिखाता था, जो उसकी कट्टरपंथी विचारधारा का समर्थन करते थे. इसके अलावा वह भगोड़े और कट्टरपंथी उपदेशक जाकिर नाइक से काफी ज्यादा प्रभावित है.
कुरनूल रेंज के डीआईजी ने दी जानकारी
DIG प्रवीण ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह शख्स (सिद्दीकी) जिसे हमने पकड़ा है, वह हमारी सोच से कहीं बड़ी मछली है. यह शख्य पूरे देश में यात्रा कर चुका है. वह अक्सर खाड़ी देशों की यात्रा भी करता था.” उन्होंने कहा कि हाल ही में तमिलनाडु के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने सिद्दीकी और उसके साथी मोहम्मद अली को अन्नामय्या जिले के रायचोटी से गिरफ्तार किया.
प्रवीण ने कहा, ‘‘सिद्दीकी भगोड़े जाकिर नाइक की विचारधारा से प्रभावित है. वह एक प्रशिक्षित विशेषज्ञ है, जिसे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टाइमर आधारित विस्फोटक उपकरण और अन्य अत्यंत घातक सामग्री तैयार करने में महारत हासिल है.
छापेमारी में पुलिस ने जब्त किए कई दस्तावेज और पेन ड्राइव
पुलिस ने शनिवार (5 जुलाई) को दोनों के ठिकानों पर फिर से तलाशी ली, लेकिन छापेमारी में कोई विस्फोटक नहीं मिला. हालांकि, पुलिस कुछ दस्तावेज और पेन ड्राइव जब्त करने में सफल रही. इससे पहले तीन जुलाई को पुलिस ने आरोपियों से बरामद पार्सल बम को निष्क्रिय किया था.
लाल कृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के दौरान बम लगाने में शामिल था सिद्दीकी
डीआईजी ने कहा, “रायचोटी में बसने के बाद सिद्दीकी (50) ने बेंगलुरु स्थित भाजपा के मल्लेश्वरम कार्यालय में बम धमाके को अंजाम दिया था. इसके अलावा, सिद्दीकी पर यह भी आरोप है कि वह 2011 में तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के दौरान पाइप बम लगाने के प्रयास में भी शामिल था. वहीं, सिद्दीकी की कई अन्य आतंकवादी गतिविधियों में भी संलिप्तता रही है.
यह भी पढ़ेंः रक्षा मंत्रालय को लगा बड़ा झटका, अदालत ने इस मामले में खारिज की 200 से ज्यादा याचिकाएं

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment