पंजाब के जालंधर में संकरे बाजार फगवाड़ा गेट मार्केट के पास एक युवक को कुछ बदमाशों ने बुरी तरह से पीट दिया और वारदात के बाद वहां से फरार हो गया। ये सारा घटनाक्रम फगवाड़ा गेट मार्केट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। जिसके आधार पर जालंधर सिटी पुलिस के थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने उक्त मामले में एक एफआईआर अपने तौर पर दर्ज की है, क्योंकि सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक को बदमाश पीटता हुआ नजर आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश की उक्त युवक के साथ दुकान के अंदर बहस हुई थी। जिसके बाद उस पर बुरी तरह से पीटा गया और उक्त युवक के कपड़े फाड़ दिए गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह उक्त युवक को वहां से छुड़वाया। दुकान में हुई बहस के बाद शुरू हुआ विवाद थाना डिवीजन नंबर-3 के एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि कल उन्हें भी इस मामले की सूचना मिली थी, मगर जब टीमें जांच के लिए भेजी गईं तो वहां पर कुछ नहीं था। कुछ टीमें जांच के लिए सिविल अस्पताल भी भेजी गईं, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। एसएचओ ने आगे कहा- हमारी टीमें पता कर रही हैं कि उक्त वारदात में जख्मी युवक कहां पर है। हालांकि मामले में अपने तौर पर एफआईआर दर्ज की गई है। केस में एक युवक को नामजद किया गया है, जिस पहले भी से करीब 9 एफआईआर्स भी दर्ज हैं। जल्द उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जालंधर में युवक को बुरी तरह पीटा, CCTV:मामूली बहस के बाद शुरू हुआ विवाद, बदमाश पर पहले से दर्ज हैं 9 FIR
6