अगर आप जियो यूजर हैं और ओटीटी कंटेंट देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक शानदार ऑफर आ गया है. अब केवल 100 रुपये में आप तीन महीने तक Jio hotstar का मजा ले सकते हैं, वो भी बिना किसी झंझट के. इस खास डेटा पैक के साथ आपको हाई स्पीड 5GB डेटा भी मिलेगा, जो मौजूदा रिचार्ज प्लान में जुड़कर काम करेगा.
क्या है खास 100 रुपये वाले जियो प्लान में?
जियो का ये नया स्पेशल डेटा पैक सिर्फ 100 रुपये में आता है. इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको जियोहॉटस्टार का एक्सेस भी फ्री में दिया जा रहा है. यानी आप 90 दिनों तक अपने मोबाइल पर हॉटस्टार के तमाम प्रीमियम कंटेंट को आराम से स्ट्रीम कर सकते हैं. हालांकि ध्यान रखें कि इसमें कॉलिंग या एसएमएस जैसी सुविधाएं नहीं मिलतीं, ये केवल एक डेटा पैक है.
बाकी प्लान्स भी दमदार हैं
अगर आप थोड़े और फायदे के साथ रिचार्ज करना चाहते हैं, तो जियो के पास कई दूसरे प्लान्स भी हैं जो ओटीटी सब्सक्रिप्शन और ढेर सारा डेटा देते हैं.
- 899 वाला प्लान: इसमें 90 दिनों तक रोज 2GB डेटा + 20GB एक्स्ट्रा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस और जियोहॉटस्टार का एक्सेस मिलता है.
- 1049 रुपये वाला प्लान: 84 दिनों की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा, कुल 168GB डेटा, Sony LIV और ZEE5 जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी इसमें शामिल है.
- 1029 रुपये वाला प्लान: इसमें आपको Amazon Prime Lite, JioHotstar, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 2GB डेटा का फायदा मिलता है.
- किसके लिए है ये 100 रुपये वाला प्लान?
अगर आप पहले से किसी जियो प्लान पर हैं और बस ओटीटी एंटरटेनमेंट के लिए छोटा सा ऐड-ऑन पैक चाहते हैं, तो ये 100 रुपये वाला प्लान आपके लिए एकदम परफेक्ट है. न ज्यादा खर्च, न ज्यादा झंझट. बस एक बार रिचार्ज करें और तीन महीने तक हाई-क्वालिटी कंटेंट का मजा लें.
100 रुपये के इन प्लान्स के बारे में भी जान लें
रिलायंस जियो के अलावा भी कुछ अन्य टेलीकॉम कंपनियां कम कीमत में डेटा और ओटीटी सब्सक्रिप्शन वाले शानदार प्लान्स पेश कर रही हैं. एयरटेल का 100 रुपये वाला डेटा प्लान इसमें एक अच्छा विकल्प है. इस प्लान में 5GB हाई स्पीड डेटा के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile का एक महीने का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. यह प्लान मौजूदा रिचार्ज पर ऐड-ऑन की तरह काम करता है.
वहीं, Vi यानी वोडाफोन आइडिया भी एक खास ₹95 का डेटा पैक ऑफर कर रहा है. इसमें यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा और कुल 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ ही Sony LIV का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है. जो लोग कम कीमत में ओटीटी कंटेंट और डेटा का कॉम्बो चाहते हैं, उनके लिए ये प्लान्स एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.