हरियाणा के जींद जिले के उचाना में जल संरक्षण अभियान के तहत गांव घसो कलां में विभागीय टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने अवैध तरीके से लगाए गए 20 पेयजल कनेक्शन काट दिए। साथ ही 32 लोगों को नोटिस जारी किए। उपमंडल अभियंता सुनीता की अध्यक्षता में यह अभियान चलाया गया। घर घर जाकर किया जागरूक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन और ग्राम पंचायत की संयुक्त टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। गांव में पेयजल बर्बादी की शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई। टीम ने पेयजल सप्लाई चलवाकर घर-घर जांच की। उपमंडल अभियंता सुनीता ने बताया कि जिन कनेक्शंस को काटा गया, उन्हें पहले नोटिस दिया गया था। नल पर टैप लगाने के निर्देश पेयजल बर्बाद करने वालों को नल पर टैप लगाने के निर्देश दिए गए। टीम ने मौके पर 10 नलों पर टैप लगाए। कनिष्ठ अभियंता विनय कुमार ने ग्रामीणों से अवैध कनेक्शनों को नियमित करवाने को कहा। खंड समन्वयक कुशल शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व समझाया जा रहा है। उन्हें पेयजल की जांच और वर्षा जल संरक्षण के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पंचायत के साथ रहेगा अभियान जारी वहीं घसो कलां के सरपंच बलजीत सिंह ने कहा कि पंचायत विभाग के साथ मिलकर यह अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्य, पंच, ग्रामीण और विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
जींद के घसो कलां में 20 अवैध पेयजल कनेक्शन काटे:32 लोगों को नोटिस जारी, उपमंडल अभियंता ने चलाया अभियान
7