हरियाणा के जींद जिले के उचाना के बड़ौदा गांव में सर्विस रोड की स्थिति चिंताजनक हो गई है। बारिश के बाद सड़क पर पानी जमा हो जाता है। यह पानी कई दिनों तक नहीं निकल पाता। इससे वाहन ड्राइवरों और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं जलभराव की वजह से सड़क टूट जाती है और गड्ढे बन जाते हैं। दो दिन पहले हुई थी बरसात स्थानीय निवासी मनोज, सज्जन और सुनील ने बताया कि यह समस्या हर बारिश में दोहराई जाती है। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद भी सड़क पर पानी जमा है। ग्रामीणों का कहना है कि सर्विस रोड पर पानी निकासी का कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है। इस कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है। ग्रामीणों और वाहन ड्राइवरों ने प्रशासन से पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। शिकायत पर नहीं सुनवाई उनका कहना है कि जब तक पानी निकासी का स्थायी समाधान नहीं किया जाएगा, तब तक यह समस्या बनी रहेगी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लोगों की समस्या को अधिकारी भलीभांति जानते है, उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं दुकानदारों ने कहा कि अधिकारियों को सर्विस रोड के निर्माण के दौरान पानी की निकासी का भी प्रबंध करना चाहिए था, ताकि बाद में वाहन ड्राइवरों सहित दुकानदारों को परेशानी न होती।
जींद के बड़ौदा में सर्विस रोड पर जलभराव:पानी निकासी का कोई पुख्ता प्रबंध नहीं, टूटी सड़क से ग्रामीण परेशान
6