हरियाणा के जींद में छह सरपंच, 75 पंच और दो पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर उपचुनाव होगा। 15 जून को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी इलेक्शन में लगी है, उन्हें सवेतन छुट्टी मिलेगी। शनिवार से नामांकन शुरू हो गए लेकिन पहले दिन कोई नामांकन नहीं आया। कल से नामांकन आने की उम्मीद है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के मद्देनजर 15 जून को मतदान क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत कर्मचारियों के लिए पेड होली-डे रहेगा। कर्मचारियों को मतदान के दिन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-बी के तहत सवैतनिक छुट्टी की अनुमति होगी। जहां वोटिंग, उस एरिया के वोटर प्राइवेट कर्मियों की भी होगी छुट्टी उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-बी के तहत फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों में भी मतदान के दिन जहां मतदान होना है, उस क्षेत्र के मतदाता के रूप में पंजीकृत कर्मचारियों के लिए भी पेड होली-डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बन सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला जींद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 75 पंच पद, छह सरपंच व दो पंचायत समिति पद के लिए उपचुनाव 15 जून को सुबह 8 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक होगा। 24 से नामांकन हो चुके शुरू उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के पंच, सरपंच व पंचायत समिति के उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है, 30 मई तक सुबह 10 बजे से लेकर सायं तीन बजे तक जारी रहेगी। 15 जून को वोटिंग होगी। मतदान केंद्रों पर वोटिंग खत्म होते ही शाम को ही काउंटिंग होगी और तभी रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। कहीं भी दोबारा वोटिंग की स्थिति बनती है तो 17 जून को दोबारा वोटिंग करवाई जाएगी।
जींद में 15 जून को होंगे पंचायतों के उपचुनाव:नामांकन शुरू, 6 सरपंच-75 पंचों के लिए होगी वोटिंग, इलेक्शन ड्यूटी कर्मियों की सवेतन छुट्टी
6