हरियाणा के जींद से गाड़ी चोरी कर उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेचने जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी सोनीपत में वाहनों की चेकिंग के दौरान गाड़ी से संबंधित कागज पेश नहीं कर पाए तो गाड़ी को इंपाउंड कर दिया गया। इसके बाद नंबर के आधार पर कार मालिक से संपर्क किया गया तो खुलासा हुआ कि गाड़ी चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने गाड़ी के अलावा नंबर प्लेट, 32 ईंच की एलईडी बरामद की है। आरोपियों की पहचान अजमेर बस्ती भिवानी रोड निवासी आशीष उर्फ सीता व विजय नगर निवासी आनंद के रूप में हुई है। 28 की रात को चोरी कर ले गए थे गाड़ी शहर थाना में 29 जून को चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें भिवानी रोड विकास नगर निवासी राजकुमार ने बताया था कि 28 जून की रात को चोरों ने उसके घर में घुसकर यहां खड़ी सेंट्रो गाड़ी को चोरी कर लिया। गाड़ी में नंबर प्लेट और 32 ईंच की एलईडी रखी हुई थी, जिसे वह ठीक करवाकर लाया था। उसने हर जगह तलाश की लेकिन गाड़ी का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि सोनीपत में सेंट्रो गाड़ी को पुलिस ने इंपाउंड किया गया है और इसका नंबर भी वही है, जो जींद में चोरी हुई है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा और दोनों आरोपियों को काबू कर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने कबूल कर लिया। आरोपियों आशीष तथा आनंद ने बताया कि गाड़ी चोरी कर उसे बेचने के लिए मेरठ जा रहे थे।
जींद से गाड़ी चोरी कर मेरठ बेचने जा रहे थे:सोनीपत पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान किया इंपाउंड तो हुआ खुलासा-2 काबू
4