9
भास्कर न्यूज |अमृतसर थाना मजीठा रोड के अधीन आते जीएनडीएच में दाखिल हवालाती जेल गार्ड को धक्का देकर भाग गया। घटना वीरवार रात साढ़े 11 बजे की है। एएसआई राज कुमार ने बताया कि 2023 में हत्या के मामले में काबू जतिंदरपाल सिंह निवासी जालंधर सिटी की जेल में बंद था। 3 दिन पहले जीएनडीएच में इलाज संबंधी दाखिल हुआ था। जेल गार्ड के मुताबिक जतिंदरपाल सिंह उसे धक्का देकर भाग गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।