जींद जिले के जुलाना के मेन बाजार में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण सड़कों पर करीब दो फीट तक पानी भर गया। पानी दुकानों में घुस जाने से व्यापारियों का सामान खराब हो गया। शिकायत पर नहीं निकला समाधान वहीं दुकानदार नरेंद्र, अमित, सुरेश और धर्मबीर ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। व्यापारियों ने जल्द से जल्द बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध करने की मांग की है। दुकानें बंद कर सीएम से मिलेंगे दुकानदार धर्मबीर सहरावत ने कहा कि 19 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सैनी नंदगढ़ गांव में आ रहे हैं। अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर मुख्यमंत्री को चाबियां सौंप देंगे। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
जुलाना में दुकानों में घुसा बारिश का पानी:व्यापारियों ने दी चेतावनी, 19 जुलाई को सीएम सैनी को सौंपेंगे चाबियां
2