हरियाणा के जींद के जुलाना थाना क्षेत्र में एक 61 वर्षीय व्यक्ति द्वारा 86 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ रेप करने का मामला सामने में आया है। जिसकी सूचना बुजुर्ग महिला ने जुलाना थाना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 30 अप्रैल को दोपहर के समय की है। अकेली पाकर की वारदात पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने मकान के बाहर बने कमरे में सो रही थी। उस समय उसके परिजन घर के अंदर विश्राम कर रहे थे, तभी गांव का 61 वर्षीय आरोपी घर में घुस आया और आरोपी ने महिला को अकेली पाकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस वहीं जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जुलाना में 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला से रेप:घर में घुसा गांव का 61 साल का व्यक्ति, सो रहे थे परिजन
9