आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति दुनिया के साथ साझा करने के उद्देश्य से अमेरिका पहुंचे भारतीय डेलिगेशन ने 9/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मेमोरियल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान डेलिगेशन को लीड कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ है उसी तरह भारत भी बार-बार इसका शिकार हो चुका है.
न्यूयॉर्क में 9/11 मेमोरियल के बाहर मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, “9/11 मेमोरियल की यह यात्रा एक गंभीर स्मरण है कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ, उसी तरह भारत भी बार-बार इस घाव को झेल चुका है. इस मार्मिक स्मारक में आज जिन घावों के निशान देखे जा रहे हैं, वैसे ही घाव हमने भी सहे हैं. हम यहां एकजुटता की भावना के साथ आए हैं और यह भी कहने आए हैं कि यह एक मिशन है.”
‘जैसे अमेरिका ने झेला, उसी तरह भारत भी…’, US में 9/11 मेमोरियल के बाहर बोले शशि थरूर
9