हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना अंजाम दिया है। चोरों ने आर्मी जवान के घर चोरी की वारदात की है। आर्मी पर्सन अपनी डयूटी और पत्नी कुछ दिन पहले बच्चों के साथ मायके गई थी। मायके से लौटने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के गांव धनीरवास में सरपंच के भाई के घर में अज्ञात चोराें ने चोरी की है। सरपंच राकेश ने बताया कि उसका भाई फौज में है और उनकी पत्नी मायके गई हुई थी लौटी तो पता चला कि घर में चोरी हुई है। चोरी का पता चलते ही उसे बताया गया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और सरपंच के भाई की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मायके से लौटी तो चोरी का पता चला जिले के गांव धनीरवास निवासी आर्मी के जवान दिनेश कुमार के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दिनेश की पत्नी मंजीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 17 मई को अपने मायके में गई थी। बीती देर शाम वह घर लौटी तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। मंजीत ने पुलिस को बताया कि घर में रखा करीब 45 हजार रुपए कैश गायब है। वहीं मंजीत ने पुलिस को बताया है कि घर में रखी जवैलरी भी गायब है।
झज्जर में आर्मी जवान के घर चोरी:पत्नी बच्चों संग गई थी मायके, लौटी तो घर पर चोरी हुई मिली
5