हरियाणा में मानसून आने के बाद झज्जर में लंबे अंतराल के बाद फिर से बारिश हुई है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण गलियों में जलभराव हुआ है। वहीं हाल में झज्जर में तेज हवाएं और काली घटाएं छाई हुई हैं हल्की बारिश भी जारी है। झज्जर जिले में बीती देर रात झमाझम बरसात हुई है। रात में करीब पौने 12 बजे जिले में तेज हवाएं और आंधी के साथ बादलों की गरज और बिजली की चमक शुरू हुई। उसके बाद रात करीब एक बजे तेज बारिश ने तेज हवाओं के साथ दस्तक दी और करीब 3 बजे तक जिले में जमकर बरसात हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश रात में बरसात से लेागों को गर्म से राहत तो मिली ही है वहीं साथ में धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार झज्जर में आज दिन भर हल्की बारिश रहेगी। साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के भी आसार हैं। अगले एक सप्ताह तक बारिश झज्जर में फिलहाल हल्की बारिश जारी है और मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक झज्जर में बारिश रहेगी। रात में हुई बारिश से जिले के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है वहीं तेज ठंडी हवाओं ने उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है। फोटो देखिए …..
झज्जर में बारिश, गर्मी से मिली राहत:रात जिले में हो रही बरसात, गांवों की गलियों की जलभराव
3
previous post