टीवी के ‘राम-सीता’ का सालों का सपना हुआ पूरा, देबिना-गुरमीत ने नए घर में किया गृहप्रवेश

by Carbonmedia
()

 Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary New House: रामायण में भगवान राम और माता सीता का किरदार निभाकर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी फेमस हुए थे. लोग उन्हें आज भी राम-सीता ही कहते हैं. देबिना और गुरमीत सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट शेयर करते रहते हैं. ये कपल बीते कई सालों से नया घर बना रहे थे. अब नए घर में देबिना और गुरमीत ने गृहप्रवेश कर लिया है. हालांकि वो अभी नए घर में शिफ्ट नहीं हो रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके झलक दिखाई है.


देबिना के घर में अभी काम चल रहा है. मगर उन्होंने दोनों बेटियों और गुरमीत के साथ पूजा कर ली है. पूजा का एक क्यूट वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.


पूजा की दिखाई झलक
देबिना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सालों की मेहनल रंल लाई. मैं कब से ये सपना देख रही थी. जो अब जाकर पूरा हुआ है. मेरी प्रार्थना भगवान ने सुनी है. न जाने कितनी चीगें मैंने डायरी में लिखी हुई थीं. सब पूरी हुई हैं. वीडियों में देबिना सिर पर तांबे का लोटा रखा हुआ है. साथ ही उन्होंने बेटी का हाथ पकड़ा हुआ है. वहीं दूसरी बेटी का हाथ पकड़कर गुरमीत एंट्री कर रहे हैं.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Debinna Bonnerjee (@debinabon)







देबिना के लुक की बात करें तो उन्होंने सिंपल सा सूट पहना हुआ है. वहीं गुरमीत के लुक की बात करें वो रफ और टफ लुक में नजर आए. दोनों बेटियों ने फ्रॉक पहनी हुई है. जिसमें बेहद क्यूट लग रही हैं.


देबिना व्लॉग बनाती हैं. वो बेटियों की मस्ती को फैंस को दिखाती रहती हैं. फैंस को देबिना की दोनों बेटियों की मस्ती खूब पसंद आती है. उनकी छोटी बेटी जितनी शांत है बड़ी उतनी ही हल्ला करती रहती है.


ये भी पढ़ें: Bade Acche Lagte Hain Phir Se: शिवांगी जोशी ने ‘भाग्यश्री’ के किरदार के लिए बढ़ाया 8 किलो वजन, कहा- ‘मुझे बहुत खाना पड़ा है'

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment