डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा- ‘साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा भारत,’ विपक्ष पर साधा निशाना

by Carbonmedia
()

Keshav Prasad Maurya In Gautam Buddha Nagar: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गौतम बुद्ध नगर की दादरी विधानसभा के आकिलपुर गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित किया है. यहां उन्होंने जनता से कहा कि देश की तस्वीर बदलने का श्रेय 2014 में बनी मोदी सरकार को जाता है. उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना से हर वर्ग का समावेशी विकास सुनिश्चित होगा चाहे वो शिक्षा हो, रोजगार हो या सामाजिक न्याय.
डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार, अपराध और आतंकवाद अपने चरम पर थे, लेकिन जनता ने कमल का बटन दबाकर 56 इंच के सीने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया और तब से देश निरंतर प्रगति कर रहा है. भारत 2014 में दुनिया की 13वीं अर्थव्यवस्था था, लेकिन आज यह चौथे स्थान पर है, और 2047 तक विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है.
डिप्टी सीएम ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियांकेशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि, 370 हटाना, महिलाओं को संसद-विधानसभा में 33% आरक्षण, हर गरीब को मकान, किसानों को सीधी सम्मान निधि, राम मंदिर का निर्माण, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए आतंकवाद का करारा जवाब, और आयुष्मान योजना से गरीबों को मुफ्त इलाज शामिल हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अब भ्रष्टाचार नहीं, सीधी सेवा हो रही है. जो पैसा जनता के लिए भेजा जाता है, वह अब पूरा लाभार्थी तक पहुंच रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूदइस जनसभा में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी संबोधन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जेवर एयरपोर्ट और खुर्जा पावर प्लांट जैसे प्रोजेक्ट्स क्षेत्र के विकास की नई मिसाल कायम करेंगे. इस मौके पर विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, वरिष्ठ नेता नरेंद्र भाटी, जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: ‘शादी बॉयफ्रेंड से ही करूंगी’, मां-बाप ने घोंट दिया जिद पर अड़ी बेटी का गला, बाद में शव को…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment