अमृतसर| भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने आज अमृतसर के खजाना गेट स्थित ऐतिहासिक श्री सिद्ध शक्तिपीठ माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेककर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। वे तीन दिवसीय सालाना मेले के अवसर पर मंदिर पहुंचे और श्रद्धा से मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना की। इस पावन अवसर पर चुग ने पंजाब की सुख, शांति और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की। चुग के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं ने तरुण चुग का स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ सरबजीत सिंह शेंटी, चंद्र शेखर शर्मा, लविंदर बंटी, संजीव खन्ना, मानव तनेजा, गौरव महाजन, किशन गोपाल बिल्ला, प्रदीप खन्ना, रमन मेहता, गौतम उम्मत, रोहित भोपाल आदि उपस्थित थे।
तरुण चुग ने मां भद्रकाली के दरबार में टेका माथा
8