‘तुम से तुम तक’ के लिए मोटी फीस वसूलने के रूमर्स पर शरद केलकर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘जलो मत’

by Carbonmedia
()

 Sharad Kelkar On Tum Se Tum Tak Fees:  शरद केलकर, ने शो ‘तुम से तुम तक’ के साथ टीवी पर सालों बाद कमबैक किया है. इस शो में वे निहारिका चौकसे संग नजर आएंगे और ये 7 जुलाई, 2025 को प्रीमियर हो रहा है. इन सबके बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शरद ने इस शो से सबसे ज्यादा फीस वसूली है. वहीं एक्टर ने अब इन सभी दावों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.
क्या शरद केलकर ने ‘तुम से तुम तक’ से वसूली है मोटी फीस? आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में 48 साल के शरद ने कहा , “हां, मैं इसके लिए चार्ज किया है, इसमें क्या गलत है? अगर कोई अच्छा कमा रहा है, तो लोगों को खुश होना चाहिए -जलना नहीं चाहिए, ये अचिवमेंट का साइन है. अगर कोई अभिनेता टेलीविजन पर लौटता है, तो इसका मतलब है कि उसकी वैल्यू है. कोई भी आपको केवल पुरानी यादों के लिए वापस नहीं बुलाता. आपको कुछ न कुछ लेकर आना ही होगा.”
क्यों साइन किया था ‘तुम से तुम तक’? दो दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे शरद केलकर ने कहा कि टेलीविजन पर उनकी वापसी सिर्फ़ सेटिमेंट से नहीं बल्कि सार से इंस्पायर थी. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने तुम से तुम तक क्यों साइन किया. उन्होंने इसकी कहानी को “बेहद कम्पैलिंग” बताया. उन्होंने खुलासा किया कि यह शो उन्हें जनवरी में शुरू में ऑफ़र किया गया था, लेकिन किसी अन्य सीरीज़ की शूटिंग की कमिटमेंट्स के कारण उन्हें इसे ठुकराना पड़ा था. मेकर्स ने मार्च में फिर से उनसे संपर्क किया और इस बार, कहानी सुनकर वे एक्साइटेड हो गए थे. उन्होंने बताया कि जिस चीज ने उनका ध्यान खींचा, वह था शो का शानदार फॉर्मेट, जिसमें दो अलग-अलग दुनियाओं के टकराव की थीम को एक्सप्लोर किया गया है.
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

क्या है ‘तुम से तुम तक’ की कहानी? ‘तुम से तुम तक’ की कहानी अनु (निहारिका स्टारर), एक गर्मजोशी से भरी 19 साल की लड़की और आर्यवर्धन ( शरद केलकर द्वारा स्टारर), एक 46 साल के बिजनेसमैन बीच एक अनकनवेंशनल रोमांटिक स्टोरी पर फोकस्ड है. शो का नैरेटिव सोसाइटी के नॉर्म्स को नेविगेट करते समय दोनों के सामने आने वाले इमोशनल चैलेंजेस को फॉलो करता है.
ये भी पढ़ें:-Metro In Dino Box Office Collection Day 3: ‘मेट्रो इन दिनो’ ने संडे को मचाया धमाल, तोड़ा ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का रिकॉर्ड, कमा डाले इतने करोड़

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment