तेजप्रताप के समर्थन में खुलकर उतरे मामा सुभाष यादव, RJD सुप्रीमो के फैसले पर कह दी बड़ी बात

by Carbonmedia
()

Tej Pratap Mama Subhash Yadav: तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने परिवार और पार्टी से दूर हैं, वजह है सोशल मीडिया पर उनकी गर्लफ्रैंड के साथ फोटो वायरल होना और फिर लालू यादव के जरिए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकालना, लेकिन इन सब के बीच तेजप्रताप के मामा सुभाष यादव शुरू से ही उनके साथ हैं. उनके पार्टी से बाहर निकाले जाने का विरोध किया है. एक बार फिर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू यादव ने जल्दबाजी में फैसला लिया है. 


सुभाष यादव ने मीडिया से क्या कहा?


तेजप्रताप के मामा और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने कहा कि सिर्फ एक फोटो की बिना पर बेटे को पार्टी और परिवार से निकालना सही नहीं है. उन्होंने कहा, “लालू यादव ने जल्दबाजी में फैसला लिया है. ये सही नहीं है. लालू जी ने बिना सोचे-समझे यह कदम उठा लिया. सिर्फ एक फोटो को लेकर इतना बड़ा फैसला कैसे हो सकता है?” 



Patna, Bihar: On RJD chief Lalu Prasad Yadav expelling Tej Pratap Yadav from the party, Brother of former CM Rabri Devi, Subhash Yadav says, “Lalu Ji took this step without thinking or understanding. How can such a big decision be made over just one photo?…” pic.twitter.com/lwWQjXiMJo


— IANS (@ians_india) May 27, 2025




लालू यादव के फैसले को बताया गलत


पूर्व सांसद सुभाष यादव ने इससे पहले भी कहा था कि लालू यादव ने किसी के दबाव में आकर तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला है. लालू यादव तेज प्रताप यादव को पार्टी से तो निकल सकते हैं, लेकिन परिवार से नहीं निकल सकते. ऐसा करने के लिए उन्हें न्यायलय जाना पड़ेगा. तेजप्रताप यादव की पहली शादी परिवार के लोगों ने जबरदस्ती करावाई थी. लालू यादव, तेजस्वी यादव सभी इस साजिश में फंसेंगे. किया गया है. 


ये भी पढ़ें: भागलपुर के कांग्रेस MLA अजीत शर्मा को कोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में मिली रिहाई

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment