Akash Yadav News: तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव (Anushka Yadav) के भाई आकाश यादव ने मंगलवार (27 मई, 2025) को मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने एक-एक कर कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने इस पूरे मामले में दो बात साफ कह दी कि इस प्रकरण में तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव ही कहेंगे उन्हें जो कहना है. दूसरी बात उन्होंने कहा कि अनुष्का यादव उनकी छोटी बहन हैं और वे बड़े भाई का फर्ज निभाएंगे. इन सबके बीच उन्होंने तेजस्वी यादव को खुला चैलेंज दे दिया जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. उनके बयान से विवाद बढ़ सकता है.
तेजस्वी के पास खोने के लिए बहुत कुछ: आकाश यादव
आकाश यादव ने कहा, “हम तेजस्वी यादव से कहना चाहेंगे कि दो परिवार की इज्जत को संभालने की उनकी जिम्मेदारी है. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. उनके (तेजस्वी यादव) पास खोने के लिए भी बहुत कुछ है और बनाने के लिए भी बहुत कुछ है.” आकाश यादव के इस बयान पर तेजस्वी यादव या आरजेडी की ओर से कोई प्रतिक्रिया खबर लिखे जाने तक नहीं आई थी.
आकाश यादव ने अपने बयान से यह भी साफ कर दिया कि इस मामले में वे झुकने वाले नहीं हैं. जहां तक होगा संघर्ष की लड़ाई लड़ेंगे. क्योंकि बहन के भविष्य की बात है. आकाश ने मीडिया से कहा, “अगर कोई यह कह रहा है कि हम लोग ऐसे ही इधर-उधर से हैं, तो बता देते हैं कि अनुष्का यादव स्वर्गीय अमीर गुरुजी की वंशज हैं. उनकी वो नतिनि हैं. अमीर गुरुजी स्वतंत्रता सेनानी थे. उनके परिवार से हम लोगों का वास्ता है.”
दूसरी ओर कई सवालों का आकाश यादव ने सीधा जवाब नहीं दिया. उनसे पूछा गया कि क्या तेज प्रताप और अनुष्का यादव ने शादी की है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वे फोटो और वीडियो को नहीं मानते हैं. तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव को जो कहना होंगे दोनों सामने आकर कहेंगे. फिलहाल बिहार के सियासी गलियारे में यह मामला गूंज रहा है.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का के भाई आकाश यादव की पहली प्रतिक्रिया, ‘जब एक लड़का-लड़की…'