Anushka Brother Akash Yadav: तेजप्रताप और अनुष्का यादव मामले को लेकर अब अनुष्का के भाई आकाश यादव (Akash Yadav) मंगलवार (27 मई) को मीडिया के सामने आए और खुलकर बातचीत की. आकाश यादव अनुष्का यादव के भाई हैं. हालांकि उन्होंने मीडिया से साफ कहा कि ये उनकी बहन का पर्सनल मैटर है, वो लोग खुद ही इस बोलें तो अच्छा होगा. दोनों एडलट हैं. वहीं तेजप्रताप को पार्टी से निकाले जाने का उन्होंने सख्त विरोध किया.
आकाश यादव ने तेजप्रताप पर क्या कहा?
आकाश यादव ने कहा, “तेजप्रताप यादव जी को जो पार्टी से बाहर निकाला गया है. उसकी निंदा करते हैं. क्या उन्होंने बलात्कार किया है? क्या वो रेपिस्ट हैं? क्या उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर ऐसा कोई दाग लगा दिया कि हां भाई समाज उनका बहिष्कार कर दिया. यह लोकतंत्र है अगर कोई समाज का ठेकेदार बना है तो गलत है.”
आकाश ने ये भी कहा कि लालू यादव हमारे आदरणीय हैं. तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई बधाई देते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि एक सभा हमारी होगी लालू परिवरा को जिस प्रकार ये जो भी चीजें हो रही हैं, अनर्गल बयान, और हमारी बहन के ऊपर चरित्र के ऊफर जो लोग उंगली उठा रहे हैं, समय के साथ जवाब दिया जाएगा.
तेजप्रताप और अनुष्का की शादी पर भी बोले
वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि एक भाई होने के नाते मेरी बहन के लिए जो भी सही होगा हम उसकी मदद करेंगे. हालांकि तेजप्रताप और अनुष्का की शादी की बात को वो टाल गए. कोई साफ तौर पर जवाब नहीं दिया. जब उनसे कहा गया कि उन्हें शादी के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्होंने कहा कि कई चीजें निजी होती हैं. आकाश ने इस पूरे मामले में साफ कहा कि यह दो परिवारों का मामला है.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का के भाई आकाश यादव की पहली प्रतिक्रिया, ‘जब एक लड़का-लड़की…'