दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर हिमाचल में आयोजन, उप-मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं, जानें क्या?

by Carbonmedia
()

Dalai Lama 90th Birthday: हिमाचल प्रदेश में तिब्बती समुदाय के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के 90वें जन्म दिवस के अवसर पर छोटा शिमला स्थित सम्भोटा तिब्बतन स्कूल में भव्य समारोह आयोजित किया गया. समारोह में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
उप-मुख्यमंत्री ने दलाई लामा को विश्व शांति, करुणा, एकता और मानवता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनका जीवन सत्य, अहिंसा और करुणा की मिसाल है और वह न केवल तिब्बती समुदाय के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
धर्मशाला में उनका निवास गर्व की बात है – मुकेश अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल की भूमि धर्मशाला में उनका निवास हम सभी के लिए गर्व की बात है. धर्मशाला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने का श्रेय भी परम पावन दलाई लामा को ही जाता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को तिब्बती संस्कृति और इतिहास के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए.  
उन्होंने कहा कि भारत और हिमाचल प्रदेश सरकार ने तिब्बती समुदाय के साथ सदैव ही स्नेह व भाईचारे का व्यवहार किया है. हम तिब्बती समुदाय के साथ एक परिवार की तरह रहते हैं और तिब्बती समुदाय को यहां अच्छा वातावरण मिला है.
तिब्बती समुदाय को वोट देने का अधिकार भी दिया गया
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तिब्बती समुदाय के हितों की रक्षा के लिए समय-समय पर अनेक अहम कदम उठाए हैं और इसमें पूर्व की कांग्रेस सरकारों का अहम योगदान रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बौद्ध धर्म और परम पावन दलाई लामा के प्रति गहरी आस्था थी.
उन्होंने कहा कि तिब्बती समुदाय को वोट देने का अधिकार भी दिया गया है, जो भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की मिसाल है. उप-मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में होने वाले मेलों व उत्सवों में तिब्बती कलाकारों को अपनी संस्कृति के प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा.
स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
उप-मुख्यमंत्री ने भाषा, कला और संस्कृति विभाग को तिब्बती सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने तिब्बती पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को सहेजने और आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया. इस दौरान उन्होंने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भी किया गया.
कार्यक्रम में तिब्बती समुदाय के लोगों और स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर भारत-तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रो. वी एस नेगी ने तिब्बती संस्कृति और इतिहास पर प्रकाश डाला.
मुख्य प्रतिनिधि अधिकारी लखपा त्सेरिंग ने उप-मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा कार्यक्रम आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment