चरखी दादरी जिले में शराब ठेकेदार एवं भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पर फायरिंग व जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। मामला बीती रात का है जब वह भिवानी शराब ठेके से अपने गांव रणकोली लौट रहा था। उसी दौरान गाड़ी सवार लोगों ने उस पर फायरिंग की व उसकी गाड़ी को घेरकर ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला किया। साथ ही बौंद और मानहेरू शराब ठेके की बोली ना लगाने की धमकी भी दी गई। भाई व पिता के साथ लौट रहा था घर
बौंद कलां पुलिस थाना को दी शिकायत में में रणकोली निवासी पंकज ने बताया कि रात के समय वह अपने भिवानी शराब ठेके से अपने पिता व भाई के साथ घर आ रहा था। उसी दौरान सांकरोड़ नहर के समीप पहुंचा तो सामने से बोलेरो कैंपर ड्राइवर ने जान से मारने की नीयत से उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की लेकिन उसने बचाव कर लिया। बाद में गाड़ी में 6-7 युवक उतरे और उसकी गाड़ी पर फायर किए। वहीं उक्त लोगों ने ईंट-पत्थर से भी उस पर हमला किया और कहा कि बौंद और मानहेरू शराब के ठेके का टेंडर मत लगाना।
पहले भी हो चुका हमला
पंकज ने बताया कि साल 2021 में भी शराब ठेके के टेंडर को लेकर पवन बौंद ने उस पर हमला करवाया था। उसके कहने पर अब फिर कई लोगों ने उस पर हमला किया है। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष हैं पंकज
पंकज गुर्जर चरखी दादरी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष है। इसके अलावा वे बौंद पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि है। उनकी पत्नी पूजा बौंद खंड पंचायत समिति की चेयरपर्सन है।
केस दर्ज कर लिया
बौंद कलां थाना प्रभारी एसआई सतबीर सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। जिसके आधार पर दो नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दादरी में शराब ठेकेदार एवं भाजपा युवा जिलाध्यक्ष पर फायरिंग:भिवानी शराब ठेके से लौट रहा था घर, भाई व पिता थे साथ
5