Laxman Singh Expelled: मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है.
पार्टी ने कहा, ”कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से छह वर्ष की अवधि के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.”
लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 25 अप्रैल को एक कार्यक्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बिजनेसमैन पति रॉबर्ट वाड्रा पर तीखी टिप्पणी की थी. इसके पहले भी कई मौकों पर उन्होंने पार्टी पर सवाल उठाए थे.
लक्ष्मण सिंह ने कहा, ”रॉबर्ट वाड्रा जीजा जी, राहुल जी का…उसने क्या कहा…मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया. ये बचपना हमलोग कब तक झेलेंगे. राहुल गांधी सोच समझकर बात करें, वो नेता प्रतिपक्ष हैं.”
दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, जानें क्यों पार्टी से निकाला?
6