Delhi BJP: दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार और संगठन ने मिलकर विकास की राह पर कदम बढ़ा दिए हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की पहली बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने की.
इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सह-प्रभारी डॉ. अल्का गुर्जर, संगठन महामंत्री पवन राणा और महामंत्री विष्णु मित्तल ने भी नेताओं को संबोधित किया. सभी ने 14 नए जिलाध्यक्षों और 105 राज्य परिषद सदस्यों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि दिल्ली का संगठन और सरकार मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को हकीकत में बदलेंगे.
100 दिन की उपलब्धियां और भविष्य की योजना
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बैठक में अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने की बात साझा की. उन्होंने बताया कि इन तीन महीनों में दिल्ली में कई सुधार किए गए हैं. साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्षों से दिल्ली के और विकास के लिए सुझाव मांगे. रेखा गुप्ता ने कहा, “हमारी सरकार दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. आप सभी का सहयोग और सुझाव इस लक्ष्य को और मजबूत करेंगे.”
विकसित दिल्ली का सपना
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह सप्ताह बेहद खास है. एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने 11 साल के शानदार कार्यकाल पूरे किए हैं, तो दूसरी तरफ दिल्ली में रेखा गुप्ता की सरकार के 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारा लक्ष्य विकसित भारत के साथ-साथ विकसित दिल्ली का निर्माण करना है. नए जिला और मंडल संगठन इस दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे.”
‘संकल्प से सिद्धि’ का जश्न
सचदेवा ने आगामी दो हफ्तों में होने वाले संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम की भी चर्चा की. यह कार्यक्रम पीएम मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक कार्यक्रम किए जाएंगे, ताकि जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंच सकें.
संगठन और सरकार का एकजुट प्रयास
बैठक में सभी 14 नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर दिल्ली को विकास के पथ पर ले जाने का संकल्प लिया. इस बैठक ने साफ कर दिया कि बीजेपी दिल्ली में संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल के साथ काम कर रही है, ताकि दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधाएं और विकास मिल सके.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 21 गाड़ियां बरामद