Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगी के हब माने जाने वाले झारखंड के जामताड़ा से एक कुख्यात साइबर अपराधी अजय कुमार मंडल को अरेस्ट कर लिया. यह गिरफ्तारी कई राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर की गई जिसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और मिजोरम के बॉर्डर तक पुलिस की टीम पहुंची.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी अजय कुमार मंडल खुद को बैंक अधिकारी बता कर लोगों को फोन करता था और KYC अपडेट के बहाने उनसे जानकारी हासिल करता था. इस गैंग से एक दिल्ली निवासी महिला को इसी तरीके से निशाना बनाकर उसके मोबाइल पर एनीडेस्क नाम का रिमोट एक्सेस ऐप इंस्टॉल कराया गया, जिसके जरिए आरोपी ने महिला के अकाउंट से करीब 8 लाख रुपये उड़ा लिए.
आरोपी ने ठगी की रकम से महंगे गैजेट्स खरीदे
इस रकम से आरोपी ने 7 महंगे एप्पल आईफोन और महंगे गैजेट्स जैसे हाई-एंड डिवाइस रिलायंस डिजिटल और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीदे. अपनी धोखाधड़ी को छुपाने के लिए इन आरोपियों ने डिजिटल वाउचर का इस्तेमाल किया. गैंग ने फर्जी नाम से दर्ज सिम और मोबाइल नंबरों का नेटवर्क तैयार किया.
लेकिन दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फॉरेंसिक जांच के जरिए IP लॉग्स, सिम के इस्तेमाल और IMEI नंबरों को ट्रैक कर लिया. एक बड़ा सुराग तब मिला जब झारखंड के गिरिडीह इलाके में 2 संदिग्ध मोबाइल नंबर एक ही समय और जगह पर एक्टिव पाए गए. इसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी के साथ जमीनी कार्रवाई शुरू की और आरोपी अजय कुमार मंडल को अरेस्ट कर लिया.
दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से एक महंगा आईफोन बरामद किया है, जिसे ठगी की रकम से खरीदा गया था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय मंडल ने माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है और यह साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का प्रमुख ऑपरेटर बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस को इस गैंग से जुड़े दूसरे लोगों के भी जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है
दिल्ली पुलिस के साइबर सेल का बड़ा खुलासा, 8 लाख की ठगी का मास्टरमाइंड जामताड़ा से गिरफ्तार
4