देश में गरीबी की दर 16.2% से घटकर 2.3% हुई:भारत जल्द अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएगा; माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान से अपना कामकाज बंद किया

by Carbonmedia
()

कल की बड़ी खबर डेवलपमेंट से जुड़ी रही। भारत दुनिया का चौथा सबसे समान समाज वाला देश बन गया है। इसका मतलब यह है कि देश में जो भी डेवलपमेंट हो रहा है उसका फायदा मैक्सिमम लोगों तक पहुंच रहा है। वहीं, भारत जल्द ही अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान कर सकता है। क्योंकि, अमेरिका ने पैसेंजर व्हीकल, छोटे ट्रक और कुछ ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स पर 25% ड्यूटी लगाने का फैसला किया है, जिससे भारत का 2.89 बिलियन डॉलर (करीब ₹24,710 करोड़) का एक्सपोर्ट प्रभावित हो सकता है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. देश में गरीबी की दर 16.2% से घटकर 2.3% हुई:2011 से 17.1 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, भारत चौथा सबसे समान समाज वाला देश भारत दुनिया का चौथा सबसे समान समाज वाला देश बन गया है। इसका मतलब यह है कि देश में जो भी डेवलपमेंट हो रहा है उसका फायदा मैक्सिमम लोगों तक पहुंच रहा है। वर्ल्ड बैंक लेटेस्ट रिपोर्ट- गिनी इंडेक्स में यह जानकारी सामने आई है। इस लिस्ट में भारत 167 देशों से ऊपर और स्लोवाक गणराज्य, स्लोवेनिया और बेलारूस से नीचे है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2.भारत जल्द अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएगा:US ने ऑटोमोबाइल और पार्ट्स पर 25% ड्यूटी लगाई है, इससे ₹24,710 करोड़ का एक्सपोर्ट खतरे में भारत जल्द ही अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान कर सकता है। क्योंकि, अमेरिका ने पैसेंजर व्हीकल, छोटे ट्रक और कुछ ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स पर 25% ड्यूटी लगाने का फैसला किया है, जिससे भारत का 2.89 बिलियन डॉलर (करीब ₹24,710 करोड़) का एक्सपोर्ट प्रभावित हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3.जोमैटो के फूड और डिलीवरी बिजनेस के CEO बने आदित्य:वे राकेश रंजन की जगह लेंगे, इस पद पर 2 साल काम करेंगे ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी कंपनी एटर्नल (पूर्व में जोमैटो) ने आदित्य मंगला को अपने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस का नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और सीनियर मैनेजमेंट प्रोफेशनल (SMP) नियुक्त किया है। कंपनी ने रविवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4.मस्क की पॉलिटिक्स में एंट्री का शेयर बाजार पर असर:अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म ने टेस्ला का ETF पोस्टपोन किया; कल अमेरिका पार्टी लॉन्च की थी दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की राजनीति में एंट्री का असर शेयर बाजार पर भी दिखा रहा है। अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म अजोरिया पार्टनर्स ने टेस्ला पर आधारित अपना नया ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) लॉन्च करने की योजना फिलहाल टाल दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹70,326 करोड़ कम हुई:रिलायंस का मार्केट कैप ₹15,359 करोड़ बढ़कर ₹20.67 लाख करोड़ पहुंचा मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 70,326 करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान HDFC बैंक टॉप लूजर रहा। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बैंक का मार्केट कैप बीते हफ्ते ₹19,285 करोड़ कम होकर 15.25 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6.माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान से अपना कामकाज बंद किया:यह वहां बिगड़ते हालात का नतीजा, कंपनी अब रीजनल ऑफिस और लोकल पार्टनर्स के जरिए सर्विस देगी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 25 साल तक पाकिस्तान में काम करने के बाद वहां अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है। कंपनी अब अपने ग्लोबल प्लान के तहत क्लाउड-बेस्ड और पार्टनरशिप वाले मॉडल पर फोकस कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment