धर्म या जाति नहीं, इस आधार से मिलना चाहिए OBC का दर्जा, बंगाल में चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने क्लीयर कर दिया स्टैंड

by Carbonmedia
()

Mamata Banerjee on OBC: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (10 जून 2025) को राज्य विधानसभा में ओबीसी का दर्जा तय करने और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ओबीसी कैटेगरी में शामिल करने का निर्णय धर्म के आधार पर नहीं लिया जाना चाहिए.
‘ओबीसी दर्जा तय करने का एकमात्र मानदंड पिछड़ापन’
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों का अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा तय करने का एकमात्र मानदंड पिछड़ापन है. उन्होंने कहा, “राज्य में ओबीसी का दर्जा तय करने के लिए एकमात्र मानदंड पिछड़ापन है. सरकार की ओर से गठित एक आयोग इस कैटेगरी में शामिल करने के लिए 50 नए उपवर्गों पर सर्वेक्षण कर रहा है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी-ए श्रेणियों के तहत 49 उपवर्गों और ओबीसी-बी श्रेणियों के तहत 91 उपवर्गों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि अधिक पिछड़े वर्ग के लोगों को ओबीसी-ए के तहत शामिल किया गया है, जबकि कम पिछड़े लोग ओबीसी-बी के तहत आते हैं.
पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर बोलीं ममता
मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग की वार्षिक रिपोर्ट सदन के पटल पर रखने के बाद सदन को संबोधित किया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ओबीसी श्रेणी के तहत दर्ज करने का काम व्यापक क्षेत्र सर्वेक्षणों और ऐसे लोगों की पहचान के लिए नियुक्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर किया गया है.
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार को सत्ता से हट जाना चाहिए, क्योंकि वह देश के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है. उन्होंने पूछा, “आतंकवादी हमले के समय घटनास्थल पर कोई सुरक्षा बल या पुलिस कर्मी मौजूद क्यों नहीं था?”
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, “हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते, इसका कोई धर्म, जाति या पंथ नहीं होता.” उन्होंने मांग की है कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें :  राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पति की हत्या के बाद 25 मई को इंदौर आई थी सोनम, प्रेमी राज के साथ किराए के कमरे में ही ठहरी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment