अमृतसर| डीआर मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नशा मुक्त पंजाब अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्कूल के छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्र, एनसीसी कैडेट्स, स्कूल स्टाफ और सांझ केंद्र के सदस्य शामिल हुए। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी सरदार मुखविंदर सिंह और सांझ केंद्र वेस्ट के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली स्कूल से शुरू होकर खंडवाला चौक से होते हुए वापस स्कूल पहुंची। इस दौरान समाजसेवी दीपक शूरी, तरसेम सिंह चंगियाड़ा, सांझ केंद्र छेहरटा के इंचार्ज सुखविंदर सिंह, साइकलिंग एसोसिएशन अमृतसर के जनरल सेक्रेटरी बावा सिंह और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। नीना ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। सरदार मुखविंदर सिंह ने कहा कि नशा इंसान को अंदर से खोखला कर देता है। उन्होंने छात्रों को मोबाइल के बढ़ते उपयोग को भी नशे का रूप बताया और समझदारी से इस्तेमाल की सलाह दी। स्कूल के प्रिंसिपल रविंद्र पठानिया ने कहा कि रैली का उद्देश्य नशा मुक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण है।
नशा मुक्त पंजाब अभियान के तहत निकाली जागरुकता रैली
10