जालंधर| ‘पंजाब में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। सरकार ने नशे की सप्लाई चेन तोड़ने के साथ-साथ नशा पीड़ितों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए भी बड़े स्तर पर काम शुरू किया है।’ यह बात कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने शनिवार को नशे के खिलाफ शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कही। उन्होंने वार्ड-57, 58 और 59 में वार्ड डिफेंस समितियों के साथ बैठकें कीं। उन्होंने बस्ती पीरदाद, रसीला नगर और मधुबन कॉलोनी में जनसभाओं को संबोधित किया। बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि जिले में सिविल अस्पताल जालंधर और नूरमहल में दो नशा मुक्ति केंद्र, गांव शेखे में पुनर्वास केंद्र और ओएटी क्लीनिक चल रहे हैं। इसके अलावा जिला नशा मुक्ति हेल्पलाइन 0181-2911969 पर भी सहायता ली जा सकती है। इस मौके पर कविता सेठ, डॉ. मुकेश, सीमा हंस व अन्य मौजूद रहे।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति, तस्करों पर एक्शन जारी
11