हिसार जिले के नारनौंद में नए बस स्टैंड के पास स्थित ब्रांड हट कपड़ा दुकान से दो ठगों ने सोमवार सुबह 9700 रुपए की चोरी की। आरोपी बरेजा कार में आए और ऑनलाइन पेमेंट का झांसा देकर सामान लेकर फरार हो गए। घटना सुबह 10:40 बजे की है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। दो बार ट्रांजैक्शन हुई फेल जानकारी के अनुसार नए बस स्टैंड के पास स्थित दुकान में बरेजा कार में सवार दो युवक आए। उन्होंने सेल्समैन सैंटी से दो जोड़ी पैंट-शर्ट और दो जोड़ी जूते खरीदे। बिल 9700 रुपए का बना। आरोपियों ने पहले दुकान के क्यूआर कोड पर भुगतान करने की कोशिश की। ट्रांजैक्शन फेल होने पर दूसरे मोबाइल नंबर पर पेमेंट करने की बात कही। दुकानदार सुमित के नंबर पर भी ट्रांजैक्शन फेल हुई। आरोपियों ने ‘प्रवीन’ नाम से एक फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाया। पुलिस को सौंपी सीसीटीवी फुटेज इसके बाद उन्होंने सैंटी को पास की दुकान से दूसरा क्यूआर कोड लाने भेजा। जब सुमित खुद दुकान में आया, तो दोनों युवक सामान लेकर कार में फरार हो चुके थे। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज सौंपी। पुलिस ने धारा 318(4) व 316(2) के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी बलवान सिंह के अनुसार फुटेज के आधार पर गाड़ी और आरोपियों का सुराग लगाया जा रहा है।
नारनौंद में दुकान से सामान लेकर दो युवक फरार:ऑनलाइन पेमेंट का झांसा, कपड़े-जूते लेकर फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हुए गायब
8