हरियाणा के नारनौल में गुरुवार रात को जज इलेवन वर्सेज एडवोकेट इलेवन के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में जज इलेवन की टीम 27 रनों से जीती। यह मैच अटेली के नीरपुर राजपूत गांव में ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गए स्टेडियम में हुआ। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण तथा वकील मौजूद रहे। मैच के शुभारंभ पर ग्राम पंचायत नीरपुर राजपूत की ओर से टीम में शामिल सभी जजों व वकीलों का स्वागत किया। दोनों टीमों के बीच आयोजित मैच में वकील इलेवन ने टॉस जीता तथा बार एसोसिएशन के प्रधान टीम कैप्टन संतोख सिंह ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। जजों की टीम ने पहले खेलते हुए दो विकेट खोकर 20 ओवरों में 181 रन बनाए। जजों की ओर से महेंद्रगढ़ के जज खटक ने सर्वाधिक 97 रन बनाए। वहीं इन रनाें का पीछा करते हुए वकीलों की टीम 154 ही रन बना पाई। इस प्रकार जज इलेवन टीम ने यह मैच 27 रन से जीत लिया। महेंद्रगढ़ के जज ने बनाए सबसे ज्यादा रन सेशन जज नरेंद्र सुरा ने इस मैच का शुभारंभ किया। वहीं महेंद्रगढ़ के जज खटक ने सर्वाधिक 97 रन बनाए। वहीं वकीलों की ओर से हेमंत यादव एडवोकेट ने 42 रन बनाए। इस मौके पर सेशन जज नरेंद्र सुरा ने कहा कि इस प्रकार के मैत्री मैचों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जज व वकीलों के बीच एक गहरा रिश्ता होता है। इसलिए इनमें आपसी तालमेल भी होना चाहिए। यह इस प्रकार के साथ खेले गए मैचों से बनेगा।
नारनौल में जजों ने वकीलों को 27 रन से हराया:जज इलेवन वर्सेज एडवोकेट इलेवन के बीच खेला गया था मैच
7