हरियाणा के नारनौल में एक विवाहित महिला ने अपने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारा तथा उसको पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इस बारे में पुलिस को अभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे नारनौल सदर थाना के गांव हाजीपुर निवासी करीब 39 वर्षीय ममता देवी ने आज अपने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके आत्महत्या के बारे में जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। मृतक महिला के दो लड़के हैं। जिनमें बड़े लड़के की उम्र करीब नौ साल तथा छोटे लड़के की उम्र करीब सात साल है। वहीं मृतका का पति नारनौल की कोर्ट में क्लर्क लगा हुआ है।
नारनौल में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:दो बच्चों की थी मां, पति नारनौल कोर्ट में लगा हुआ है क्लर्क
4