Sanjeev Mukhiya Gang ED Raid: पेपर लीक मामले में ईडी ने दबिश दी है. नीट पेपर लीक एवं सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने आज (गुरुवार) कई ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार बिहार-झारखंड में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. नीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के बेटे डॉक्टर शिव के ठिकानों पर यह छापेमारी हो रही है. ये सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपी रहा है. जेल भी गया था. कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया है.
वहीं रांची में नीट पेपर लीक मामले में आरोपी सिकंदर यादवेंदु के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. यह पेपर लीक मामले में आरोपी रहा है. यह भी जेल जा चुका है. बता दें कि बिहार में हुई नीट पेपर लीक परीक्षा और सिपाही भर्ती परीक्षा के आरोपित अब ईडी के निशाने पर हैं. इस मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए ईडी पेपर लीक के आरोपितों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है.
लगभग 11 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
जानकारी मिल रही है कि पेपर लीक मामले में बिहार के नालंदा, झारखंड की राजधानी रांची, यूपी की राजधानी लखनऊ और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित कुल 11 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इस तरह संजीव मुखिया के नेटवर्क पर जांच एजेंसी शिकंजा कस रही है.
गौरतलब हो कि संजीव मुखिया नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड है. कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक में वह आरोपी रहा है. इसी साल (2025) अप्रैल में एसटीएफ ने पटना से उसको गिरफ्तार किया था. उस पर तीन लाख रुपये का इनाम रखा गया था. फिलहाल जेल में है. नालंदा के एक सरकारी कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात था. नालंदा का ही रहने वाला भी है. सूत्रों की मानें तो संजीव मुखिया ने पूछताछ में कई राज उगले हैं जिससे पेपर लीक से जुड़े कई नकाबपोशों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Patna Firing: पटना में JDU मंत्री अशोक चौधरी के आवास के पास फायरिंग, युवक पर चलाई गोली
नीट और सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में रडार पर संजीव मुखिया का नेटवर्क, रेड से हड़कंप
7