भास्कर न्यूज | जालंधर नुक्कड़ नाटक जनजागृति का ताकतवर मंच हैं। शनिवार को बस स्टैंड पर युवाओं ने इसे आधार बनाया। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं’ को ध्यान में रखते हुए पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने शहीद भगत सिंह अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस नाटक के जरिए लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे और सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में जागरूक किया गया। नाटक के जरिए बताया गया कि किस तरह सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है और इससे बचने के लिए आम लोगों को अपनी आदतों में बदलाव लाना जरूरी है। कलाकारों ने आम बोलचाल की भाषा और व्यंग्य के माध्यम से दर्शकों को यह समझाया कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल कर हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों को कपड़े के बैग भी बांटे और उन्हें प्लास्टिक की थैलियों की जगह इन्हीं का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे जिम्मेदार नागरिक बनें और प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने में अपनी भूमिका निभाएं।
नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश… फैल रहे प्लास्टिक के प्रदूषण को रोकें
7
previous post