मेवात विकास अभिकरण व शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को राजकीय मेडिकल कालेज नूंह के सभागार में पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात की थीम पर मेधावी विद्यार्थी व स्कूल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में जिले के राजकीय स्कूलों के कक्षा 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉपर 50-50 विद्यार्थियों तथा बेहतर परीक्षा परिणाम के तहत 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट लाने वाले 24 व कक्षा 10वीं में 80 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट लाने वाले 31 राजकीय स्कूलों को सम्मानित किया गया। जिला का रिजल्ट रहा निराशाजनक अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि जिले का रिजल्ट इस बार काफी निराशाजनक रहा है। जिला प्रशासन नूंह इस समय शिक्षा, स्वास्थ्य व खेलों पर अधिक फोकस कर रहा है। जिला नूंह में शिक्षा सुधार के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। आगामी वर्ष में सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले जो गरीब विद्यार्थी नीट, जेई व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें एमडीए की ओर से जरूरी सहयोग उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला नूंह का बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम अच्छा नहीं था, तो इसके अनेक कारण हो सकते हैं, लेकिन कहीं न कहीं अध्यापकों व विद्यार्थियों में भी संकल्प शक्ति का अभाव रहा है। यानी इस परीक्षा परिणाम से सीख लेनी है कि जो भी स्टाफ व सुविधाएं उपलब्ध हैं, उन्हीं सुविधाओं में बेहतर की ओर बढऩा है। अध्यापकों का विषय कक्षा वाइज रिजल्ट डाटाबेस तैयार होगा एडीसी ने कहा कि कि आगामी वर्षों में और मेहनत के साथ अध्यापकों को अपने परीक्षा परिणाम बेहतर करना होगा। अब सभी स्कूल अध्यापकों का विषय व कक्षा वाइज रिजल्ट का डाटा बेस तैयार किया जाएगा, जिसके तहत उनकी रैकिंग भी तैयार होगी। इस रैकिंग के आधार पर वे अध्यापक हाईलाइट होंगे, जिनमे परीक्षा परिणाम बेहतर नहीं होंगे। इसलिए सभी अध्यापक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए अधिक मेहनत के साथ बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करें और अगले वर्ष के परीक्षा परिणाम में प्रदेश के अन्य जिलों से बेहतर प्रदर्शन करें। खराब रिजल्ट अध्यापकों की लापरवाही अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि जिले का खराब रिजल्ट आने में कहीं ना कहीं अध्यापकों की लापरवाही रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने स्कूलों में शिक्षा सुधार हेतु व्हाट्सएप न नंबर-9050317480 जारी किया है, जिसके तहत उन अध्यापकों की शिकायत की जा सकेगी, जो स्कूलों में लेट आ रहे हैं या स्कूलों में बच्चों को पढ़ा नहीं रहे हैं। इस नंबर पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी शिक्षक के खिलाफ जरूरी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग व सभी स्कलों के अध्यापक इस शिक्षा सत्र के प्रारंभ से ही मेहनत शुरू कर दें तथा बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें ताकि नूंह जिला का परीक्षा परिणाम अगले वर्ष बेहतर रहे।
नूंह में टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित:एडीसी बोले जिले का खराब रिजल्ट अध्यापकों की लापरवाही,सुधार नहीं किया तो होगी कार्रवाई
6