हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लुहिंगा कला में स्थित एक पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों पर सेल्समैन के साथ मारपीट करने तथा लूटपाट करने का आप लगा है। योजनाबद्ध तरीके से पहले एक आरोपी ने अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया बाद में मौका देखकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। जब इस वारदात को अंजाम दिया गया, तब पेट्रोल पंप पर केवल दो ही सेल्समैन मौजूद थे। पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत के आधार पर 13 नामजद और 5–7 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रात 11 बजे हुई वारदात पेट्रोल पंप के मालिक मोहम्मद लतीफ निवासी लुहिंगा कलां ने बताया कि 9 जून की रात करीब 11 बजे गांव के रहने वाला तालीम अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए आया था। आरोपी ने पंप पर देखा कि वहां केवल दो सेल्समेन मौजूद है। इसके बाद उसने अपने अन्य साथियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद हसन, अजीज, आरिफ, मुबारिक, जूनैद, साबिर, अहसान उर्फ मोटा, रहीस, मोहब्बत, सोहिल, जमील, मुस्तफा व अन्य 5–7 लोग मेरे पेट्रोल पंप पर अपने हाथों में लाठी डंडा, कट्टा और सरिया लेकर पहुंच गए। आरोपी है कि सभी आरोपी लूट के इरादे से पेट्रोल पंप पर आए थे। सेल्समैन ने विरोध किया तो लाठी और सरिया से किया हमला पेट्रोल पंप के मालिक लतीफ ने आरोप लगाया है कि जब वहां मौजूद सेल्समेन आरिफ ने उक्त लोगों का अवरोध किया तो सभी ने उसके ऊपर लाठी डंडा और सरिया से हमला कर दिया। वहीं दूसरा सेल्समैन जफर डर की वजह से अंदर छिप गया। लतीफ ने बताया कि आरोपियों ने अंदर राखी मेरी टी-शर्ट में रखे 20 हजार 200 रुपए निकाल लिए। सेल्समैन ने इस घटना की सूचना शिकायतकर्ता को फोन के माध्यम से दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस जांच में तेल भरवाने को लेकर झगड़ा पाया गया पुलिस के मुताबिक जब इस मामले की तफ्तीश की गई तो उसमें किसी तरह की कोई लूट नहीं पाई गई। पुलिस ने बताया कि किसी तरह का कोई हथियार भी आरोपियों के हाथ नहीं था। तालीम के बच्चों से सेल्समैन का पैसे लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद मौके पर तालीम के परिवार के लोग भी आ गए। जिसके बाद गाली-गलौज और मारपीट करने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
नूंह में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से मारपीट:पेट्रोल पंप मालिक बोला लूट के इरादे से आए थे आरोपी,20 लोगों पर केस
7