नूंह MLA स्वास्थ्य मंत्री व एसीएस हैल्थ से मिले:मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा पर हुई चर्चा,मंत्री को सौंपा पत्र

by Carbonmedia
()

नूंह विधायक आफताब अहमद ने मंगलवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव व एसीएस हैल्थ से बैठक कर शहीद हसन खान मेवाती मेडीकल कॉलेज व जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के साथ साथ यूनानी मेडिकल कॉलेज आकेड़ा, सीएचसी, पीएचसी, अल आफिया अस्पताल आदि पर भी विशेष चर्चा हुईं। आफताब अहमद ने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि एक हफ्ते में मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध कराया जाएगा। बीते दस सालों से मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट की सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। मंत्री को सौंपा लिखित पत्र विधायक आफताब अहमद ने स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव को लिखित पत्र सौंपा। जिसमें शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्टाफ, दवाइयों, संसाधनों की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की गई। जिससे आमजन को सही व समय पर इलाज मिल सके। डीएमईआर अधिकारियों की बैठक में एसीएस हेल्थ सुधीर राजपाल, आर एस ढिल्लो आईएएस विशेष सचिव स्वास्थ्य, डॉक्टर राहुल चावला, उदय भान तकनीकी स्वास्थ्य विधायक आफताब अहमद संग मौजूद रहे। वहीं मेडीकल कॉलेज के निदेशक डॉ. मुकेश को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया। कांग्रेस कर चुकी है धरना प्रदर्शन गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया था और बीजेपी सरकार को व्यवस्था सुधार के लिए चेताया था। विधानसभा में भी आफताब अहमद ने इस मुद्दे को उठाया। जिसके बाद सरकार ने एक समिति बनाकर कॉलेज का निरीक्षण करने 2 मई को टीम भेजी थी। जिसकी रिपोर्ट में भी मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा को माना गया। मेडिकल कॉलेज की सुधार के लिए कई करोड़ का बजट आया 14 मई को एक बार फिर विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर मेवात की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कहा। जिसमें विधायक आफताब अहमद ने बताया कि सीएम द्वारा यह जानकारी दी गई कि 10.28 करोड़ रुपए की राशि मेडिकल कॉलेज की मरम्मत और सुधार के लिए, 21.75 करोड़ रुपए सेवाओं हेतु मंजूर किए जा चुके हैं, जबकि 25 करोड़ रुपए रहन सहन सुविधाओं के लिए मंजूर होने वाले हैं। इसके अलावा 10 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दवाओं आदि के लिए मंजूर होने को है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे कुछ हद तक सुविधाओं में सुधार होगा और कॉलेज की दुर्दशा सुधरेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment