नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट- मुख्यमंत्रियों से अंबानी के 6 वादे:अडाणी ₹50,000 करोड़ निवेश करेंगे, मोदी बोले- भारत दुनिया का सबसे डाइवर्स नेशन

by Carbonmedia
()

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा- भारत को दुनिया का सबसे डाइवर्स नेशन कहा जाता है। हमारा नॉर्थ ईस्ट इसका सबसे डाइवर्स हिस्सा है। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने पूर्वोत्तर के राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों से क्षेत्र के विकास को लेकर 6 वादे किए। गौतम अडाणी ने अगले 10 साल में अपने ग्रुप से पूर्वोत्तर में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश की घोषणा की। दो दिन चलेगा समिट- मिनिस्टर लेवल सेशन, B2G और B2B मीटिंग दो दिन चलने वाली समिट में मंत्री स्तर के सेशन, बिजनेस टु गवर्नमेंट (B2G), बिजनेस टु बिजनेस (B2B) बैठकें होंगी। पूर्वोत्तर राज्यों के लिए घरेलू और ग्लोबल इन्वेस्टर्स को एक मंच पर लाने के लिए यह समिट की जा रही है। समिट से टूरिज्म, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ, एजुकेशन और एनर्जी जैसे सेक्टर्स में निवेश को प्रमोट करने की योजना है। पूर्वोत्तर राज्यों की इन सेक्टर्स में 2023-24 में ग्रोथ (राज्य GDP) 9.26 लाख करोड़ रुपए रही। यह 2014-15 से 2021-22 तक 10.8% की दर बढ़ी जबकि इस दौरान देश का औसत GDP 8.1% था। राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में अंबानी-अडाणी … अंबानी ने कहा- पूर्वोत्तर में 25 लाख रोजगार देंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाम करता हूं। यह सफलता उनके दृढ़ संकल्प और हमारे सशस्त्र बलों की बेजोड़ बहादुरी का एक शानदार प्रमाण है।’ ‘आज मैं अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों से 6 वादे कर रहा हूं। सबसे पहले, रिलायंस ने पिछले 40 साल में इस क्षेत्र में लगभग 30,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। अगले 5 साल में हम अपने निवेश को दोगुना से भी अधिक करेंगे और हमारा लक्ष्य 75,000 करोड़ रुपए होगा। इससे इस क्षेत्र में 25 लाख से ज्यादा डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर पैदा होंगे।’ अडानी बोले- 10 साल में 50,000 करोड़ निवेश करेंगे अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने कहा, ‘पिछले एक दशक में, नॉर्थ-ईस्ट की पहाड़ियों और घाटियों में, भारत की विकास कहानी में एक नया अध्याय सामने आ रहा है। इस उत्थान के पीछे एक ऐसे नेता का विजन है जो सीमाओं को नहीं, केवल शुरुआत को मानता है। प्रधानमंत्री जी, जब आपने कहा कि एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट तो आपने पूर्वोत्तर को जगाने का काम किया।’ ‘तीन महीने पहले असम में हमने 50,000 करोड़ रुपए के निवेश का संकल्प लिया था। आज एक बार फिर आपके नेतृत्व से प्रेरित होकर मैं घोषणा करता हूं कि अडानी ग्रुप अगले 10 साल के लिए पूर्वोत्तर में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।’ वेदांता के संस्थापक बोले- पूर्वोत्तर का ग्रोथ सोच से बेहतर वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘पूर्वोत्तर जिस गति से ग्रोथ कर रहा है, ऐसा हम कभी सोच भी नहीं सकते थे। PM के नेतृत्व में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे संभव बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। आज जो कुछ भी संभव हुआ है, उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है। आने वाले दिनों में हम उनके साथ खड़े हैं।’ ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए
पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय के सचिव चंचल कुमार ने 14 मई को बताया था कि पूर्वोत्तर राज्यों में 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं। विदेशी निवेशकों को एक्सपोजर देने के लिए 15 अप्रैल को राजदूतों की बैठक में 75 से ज्यादा देशों के राजदूतों ने भाग लिया था। ————————————————– प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… पीएम मोदी ने 59वीं DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए, AI के खतरे पर बोले- भारत का ‘डबल AI’ पावर इस्तेमाल करें प्रधानमंत्री मोदी 1 दिसंबर को भुवनेश्वर में DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इसमें उन्होंने ‘SMART’ पुलिसिंग के अपने फॉर्मूले को आगे बढ़ाते हुए पुलिस को स्ट्रैटेजिक (रणनीतिक), मैटिकुलस (सावधान), अडॉप्टेबल (परिस्थितियों के साथ ढलना), रिलायबल (विश्वसनीय) और ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) होने को कहा था। पूरी खबर पढ़ें… PM ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखकर मेकर्स की तारीफ की; फिल्म गोधरा कांड पर बनी, तब मोदी गुजरात के CM थे PM नरेंद्र मोदी ने 2 दिसंबर को फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी थी। संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। स्क्रीनिंग के बाद PM मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म के मेकर्स की तारीफ की। पूरी खबर पढ़ें…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment