पंचकूला ट्राइसिटी में गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़:उड़ीसा से माल लाकर छोटे पैकेट में सप्लाई, मुख्य सप्लायर दबोचा

by Carbonmedia
()

पंचकूला जिला पुलिस ने गांजा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पानीपत के नरेन्द्र उर्फ गोलू के रूप में हुई है। आरोपी ट्राइसिटी में 50, 100 और 150 ग्राम के छोटे पैकेटों में गांजा सप्लाई करता था। वह उड़ीसा के जंगली इलाकों से गांजा खरीदकर पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचाता था। पूछताछ से मुख्य सप्लायर तक पहुंची पुलिस यह कार्रवाई एक अन्य आरोपी राजेश कुमार उर्फ काला की निशानदेही पर की गई। राजेश को 3 जून को सेक्टर-15 पंचकूला से 6 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया था। पुलिस ने उसे 6 दिन के रिमांड पर लिया था। उसकी पूछताछ के बाद मुख्य सप्लायर तक पहुंच बनी। कोर्ट से लिया 7 दिन का रिमांड थाना सेक्टर-14 में नरेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड हासिल किया है। पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि वह अपने नेटवर्क के जरिए ट्राइसिटी में गांजे की सप्लाई करता था। अब खरीदारों तक पहुंचेगी पुलिस, संपत्ति होगी जब्त डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया हम सिर्फ सप्लायर तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि इस पूरे नेटवर्क को खत्म करना हमारा लक्ष्य है। आरोपी गांजा को छोटे पैकेटों में भरकर ट्राइसिटी में सप्लाई करते थे। अब पुलिस उन पुराने ग्राहकों तक भी पहुंचेगी, जो इस अवैध कारोबार का हिस्सा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की गहन जांच डीसीपी ने आगे बताया कि आरोपी के बैंक खातों, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की गहन जांच की जा रही है, ताकि नेटवर्क के हर सदस्य का पता लगाया जा सके। साथ ही नशे के कारोबार से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस की एक टीम उड़ीसा रवाना हो चुकी है, ताकि वहां से भी गांजा तस्करी से जुड़े लिंक को ट्रेस किया जा सके। पुलिस की जनता से अपील पंचकूला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें। यदि किसी को भी नशा तस्करी या इसके नेटवर्क से संबंधित कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस द्वारा जारी किए गए। ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर संपर्क करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment