पंचकूला जिले में साइबर अपराधों से बचाव के लिए पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के निर्देश पर साइबर क्राइम थाना की टीम ने सेक्टर-20 स्थित कुंडी गांव में जागरूकता अभियान चलाया। सब-इंस्पेक्टर मलकीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीणों, दुकानदारों और राहगीरों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। साइबर ठगी की जानकारी दी पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट, सिम स्वेपिंग और एटीएम कार्ड बदलकर की जाने वाली धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी। यूपीआई फ्रॉड, सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग, फर्जी बीमा पॉलिसियां और नकली लॉटरी स्कीम्स से बचने के तरीके बताए गए। OLX जैसी ऑनलाइन खरीद-बिक्री साइट्स पर होने वाली धोखाधड़ी से बचाव के उपाय भी साझा किए गए। ब्लैकमेलिंग के बारे में विशेष चेतावनी पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल से होने वाली ठगी और ब्लैकमेलिंग के बारे में विशेष चेतावनी दी। सभी आयु वर्ग के लोगों की समझ के लिए सरल भाषा में पंफलेट बांटे गए। नकली पुलिस या सरकारी अधिकारी बनकर की जाने वाली डिजिटल अरेस्ट की धोखाधड़ी के बारे में भी विशेष जानकारी दी गई। पुलिस की जनता से अपील पुलिस ने जनता से अपील की, कि कोई भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लेन-देन सामने आने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या नजदीकी साइबर थाना से संपर्क करें। पुलिस का यह कदम न केवल जागरूकता की दिशा में प्रभावी है, बल्कि ग्रामीण समाज को साइबर सुरक्षा की पहली पंक्ति में लाने की पहल भी है। पुलिस ने आश्वस्त किया कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।
पंचकूला में साइबर अपराधों से बचाव का प्रशिक्षण:पुलिस ने कुंडी गांव में चलाया जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को दिए टिप्स
5