पंजाब का टॉप-2 में फिनिश मुश्किल, दिल्ली ने हराया:आज गुजरात का खेल बिगाड़ सकती है चेन्नई; सुदर्शन टॉप स्कोरर

by Carbonmedia
()

IPL में लीग स्टेज के 4 ही मैच बचे हैं और अब तक यह तय नहीं हुआ कि कौन सी टीमें टॉप-2 में फिनिश करेंगी। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराकर उनके टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को कम कर दिया। आज चेन्नई सुपर किंग्स भी गुजरात टाइटंस का काम बिगाड़ सकती है। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन… दिल्ली ने पंजाब का गणित बिगाड़ा शनिवार को जयपुर में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। प्लेऑफ से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। गुजरात के पास टॉप करने का मौका IPL में आज का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात के 13 मैचों में 9 जीत और 4 हार से 18 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल नंबर-1 पर है और हारकर भी इसी पोजिशन पर रहेगी। हालांकि, गुजरात आज अगर जीत गई तो टीम का टॉप-2 में फिनिश करना कन्फर्म हो जाएगा। वहीं हारने के बाद टॉप-2 में जगह बनाने के लिए टीम को पंजाब और बेंगलुरु के आखिरी मैच में हारने की दुआ करनी होगी। चेन्नई बिगाड़ सकती है गुजरात का खेल चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और फिलहाल 10वें नंबर पर है। आज गुजरात को बड़े अंतर से हराकर टीम के पास नंबर-9 पर पहुंचने का मौका है। हारने से भी टीम को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, चेन्नई अगर जीत गई तो गुजरात के टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को कम कर सकती है। हैदराबाद-कोलकाता में छठे स्थान की जंग IPL में दूसरा मैच प्लेऑफ से बाहर हो चुकीं सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। SRH 13 मैचों में 5 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 11 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर है। वहीं KKR 13 मैचों में 5 जीत और 2 बेनतीजा मैच से 12 पॉइंट्स लेकर 7वें नंबर पर है। आज का मैच जीतने वाली टीम छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। टॉप-2 में फिनिश करना क्यों जरूरी? IPL में फाइनल खेलने के लिए प्लेऑफ सिस्टम अपनाया जाता है, जिसमें टॉप-2 पोजिशन में फिनिश करने वाली टीमें क्वालिफायर-1 में भिड़ती हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली फाइनल में पहुंचती है, वहीं हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहता है। 3 और 4 नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर होता है, इसे जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम से भिड़ती है। क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है। वहीं एलिमिनेटर हारने वाली टीम बाहर हो जाती है। फाइनल में पहुंचने के ज्यादा मौकों को देखते हुए ही टीमें टॉप-2 पोजिशन में रहना चाहती हैं। साई सुदर्शन टॉप स्कोरर गुजरात के साई सुदर्शन 18वें सीजन के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं। उनके नाम 13 मैचों में 638 रन हो गए। गुजरात के शुभमन गिल 636 रन बनाकर दूसरे और मुंबई के सूर्यकुमार यादव 583 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। प्रसिद्ध टॉप विकेट टेकर गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके नाम 13 मैच में 21 विकेट हैं। चेन्नई के नूर अहमद भी 21 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। पूरन ने 40 छक्के लगाए 18वें सीजन के टॉप सिक्स हिटर निकोलस पूरन के 13 मैचों में 40 सिक्स पूरे हो गए। लखनऊ के ही मिचेल मार्श 32 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव 30 सिक्स लगाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment