6
पंजाब के पठानकोट में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के जवानों ने रात करीब 12 बजे उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को पठानकोट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस कर रही मामले की जांच चौकी इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि आरोपी से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसके भारत में घुसने का मकसद क्या था। पूछताछ के लिए पुलिस को तीन दिन का समय मिला है।