पलवल जिले के श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के स्टूडेंट ने एक अनूठा आविष्कार किया है। बी.वॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन के विद्यार्थियों ने मोबाइल फोन से संचालित होने वाला स्मार्ट फ्लोर क्लीनर बनाया है। यह मशीन मात्र 8 हजार रुपए की लागत से तैयार की गई है। इसमें वैक्यूम क्लीनर लगा है, जो धूल-मिट्टी को साफ करता है। साथ ही यह गीला पोंछा भी लगाती है। मशीन एक कमरे की सफाई में केवल 800 मिली लीटर पानी का उपयोग करती है। प्रोजेक्ट में इन स्टूडेंट ने किया काम इस प्रोजेक्ट में सागर सिंह, वृंदा शर्मा, भूमिका शर्मा और मोहित ने काम किया है। वृंदा शर्मा के अनुसार मशीन में तीन इंफ्रारेड सेंसर, अल्ट्रासोनिक सेंसर, बीएलडीसी मोटर और डीसी मोटर लगी हैं। यह माइक्रो कंट्रोलर से संचालित होती है। मशीन को मोबाइल एप से कंट्रोल किया जा सकता है। भूमिका शर्मा ने बताया कि यह 20 सेकेंड बाद स्वचालित रूप से भी काम करने लगती है। मोहित के अनुसार मशीन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। कुलपति ने की सराहना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने इस नवाचार के लिए स्टूडेंट की सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे नवाचारों को प्रोत्साहित करता रहेगा। जिससे यह आसानी से मोबाइल फोन से कनेक्ट हो जाती है और बहुत आसानी से ऑपरेट होती है। ऑटोमेशन के प्रोजेक्ट तैयार कर रहे इंडस्ट्री 4.0 के चेयरमैन प्रो. कुलवंत सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने बड़ी मेहनत से यह प्रोजेक्ट तैयार किया है और भी कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। शंसबीर डागर और पंकज सोनी की देखरेख में विद्यार्थी ऑटोमेशन के प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मॉडर्न मशीनों से युक्त लैब विद्यार्थियों के नवाचार को समर्पित की हैं।
पलवल के स्टूडेंट ने बनाई 8 हजार में मशीन:मोबाइल से चलने वाला स्मार्ट फ्लोर क्लीनर, एक कमरे में 800ML पानी खर्च
6