पलवल में आयोग की नई मानक संचालन प्रक्रिया शुरू:15 दिन में मिलेगा नया पहचान पत्र, एसएमएस से मिलेगी जानकारी

by Carbonmedia
()

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पलवल में अब मतदाता सूची में अपडेट के 15 दिनों के भीतर ही फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) जारी कर दिया जाएगा। आयोग ने इसके लिए नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शुरू की है। यह प्रक्रिया नए मतदाता के नामांकन या मौजूदा मतदाता के विवरण में किसी भी बदलाव पर लागू होगी। डाक विभाग करेगा डिलीवरी ट्रैकिंग डीसी एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के अनुसार नई प्रणाली में ईपीआईसी जनरेशन से लेकर डाक विभाग द्वारा डिलीवरी तक की ट्रैकिंग की जाएगी। मतदाताओं को एसएमएस के माध्यम से अपने पहचान पत्र की स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी। चुनाव आयोग ने इस काम के लिए ईसीआईनेट प्लेटफॉर्म पर एक विशेष आईटी मॉड्यूल लॉन्च किया है। कुशल चुनावी सेवाएं प्रदान करना उद्देश्य डाक विभाग के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस को ईसीआईनेट से जोड़ा जाएगा। यह नई व्यवस्था डेटा सुरक्षा को बनाए रखते हुए सेवा वितरण को तेज करेगी। आयोग का मुख्य उद्देश्य सभी मतदाताओं को तेज और कुशल चुनावी सेवाएं प्रदान करना है। नई प्रणाली से मतदाताओं को अपना पहचान पत्र प्राप्त करने में आसानी होगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment