पलवल में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां तेज:50 बेड के वार्ड तैयार, ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत शुरू

by Carbonmedia
()

पलवल में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं। पड़ोसी जिले गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद विभाग सतर्क हो गया है। सीएमओ डॉ. जय भगवान ने बताया कि 2020 में बनाए गए पोर्टेबल अस्पतालों की साफ-सफाई की जा रही है। अस्पताल में 50 बेड के कोरोना वार्ड को दोबारा तैयार किया जा रहा है। वार्ड में ऑक्सीजन पाइपलाइन की जांच और मरम्मत का काम चल रहा है। सीएमओ के अनुसार, मौजूदा वायरस 2020 के मुकाबले कम खतरनाक है। फिर भी सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। 2020 में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अस्पतालों में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत की जा रही है। ये प्लांट एक घंटे में 1000 टन ऑक्सीजन बना सकते हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर भी भरकर तैयार रखे गए हैं। सभी निजी अस्पतालों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाकर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सस्पेक्टेड मरीज को होम आइसोलेशन किया जाए
जिला अस्पताल में अगर किसी व्यक्ति को जुकाम, खांसी और बुखार के साथ छींक आती है तो इसकी जांच की जा रही है। ऐसे मरीजों के लिए अस्पतालों में अलग से फ्ल्यू ओपीडी शुरू कर दी गई है। जिले के सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं और सभी मरीजों की जाँच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में निर्देश जारी किए गए हैं की जो भी मरीज सस्पेक्टेड लगे उसकी जांच करके उनको होम आइसोलेशन किया जाए। यदि उसकी हालत जायदा गंभीर है तो उसको अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment