पलवल में आज सुबह करीब 8 बजे आधा दर्जन युवकों ने चार लोगों पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया। बंचारी गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुआ। घटना की शिकायत बलबीर ने मुंडकटी थाने में दर्ज कराई है। उनके अनुसार, रोहित के भांजे जूली, मंजीत और बिजेंद्र ने प्रकाश को गाली-गलौच कर हाथापाई शुरू की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए कपिल, रोहित, सन्नी और यशपाल पर भी हमला कर दिया गया। बिजेंद्र ने सन्नी की पीठ पर तलवार से वार किया। सन्नी बचने के लिए अपने घर में भाग गया। आरोपी मंजीत और रोहित भी घर में घुस गए। उन्होंने सन्नी के चचेरे भाई रोहित और कपिल पर चाकुओं से हमला कर दिया। दोनों के पेट, छाती और सिर से खून बहने लगा। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR
हमले के बाद जूली ने तलवार और चाकू लहराते हुए धमकी दी। उसने कहा कि एक महीने के अंदर गांव छोड़कर भाग जाओ। साथ ही कहा कि एक महीने बाद जो भी मिलेगा, उसे जान से मार देंगे। घायल रोहित और कपिल को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। मुंडकटी थाना पुलिस ने चार नामजद समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना के पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि घायल युवक के पिता बलबीर की शिकायत पर बिजेंद्र, रोहित, मंजित व रोहित के भांजे जुली सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलवल में चार युवकों पर तलवार से हमला:दो की हालत गंभीर, पुरानी रंजिश का मामला; बोले- आरोपियों ने गांव छोड़ने को कहा
5